VIDEO : 'वो बार-बार बाहर निकल रही थी हमने उसे वॉर्निंग भी दी थी', मांकडिंग पर खुद दीप्ति शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पिछले दो दिनों से काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। वनडे सीरीज में इंग्लैंड को उन्हीं की सरज़मीं पर 3-0 से हराने के बाद टीम इंडिया भारत लौट आई है। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत भी किया गया। जबकि एयरपोर्ट पर रिपोर्टर्स की भी काफी भीड़ मौजूद थी। जैसे ही दीप्ति शर्मा एयरपोर्ट से बाहर आई तो रिपोर्टर्स ने उन्हें घेर लिया और इंग्लिश क्रिकेटर चार्लोट डीन के विकेट के बारे में सवाल पूछ लिया।
दीप्ति शर्मा ने चालाकी से डीन को रन आउट कर दिया और इस रनआउट को लेकर क्रिकेट जगत में जमकर बवाल हुआ। अब दीप्ति ने इस पूरे प्रकरण पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि ये हमारी योजना का हिस्सा था। वो बार-बार बाहर निकल रही थी और हमने उसे वॉर्निंग भी दी थी लेकिन हमने वही किया जो नियमों के अंदर था।
दीप्ति शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “ये हमारी प्लानिंग का एक हिस्सा था। हमने इसके बारे में पहले भी चेतावनी दी थी, लेकिन वो डिलीवरी से पहले ही क्रीज छोड़ती रहीं। हमने नियमों और दिशानिर्देशों का पालन किया था। हर टीम जीतना चाहती है और हम जीत के साथ सीरीज का अंत करना चाहते थे और झूलन गोस्वामी को अच्छी विदाई देना चाहते थे। एक टीम के तौर पर हमने हर संभव कोशिश की। हमने अंपायरों को भी सूचित किया था कि वो जल्दी क्रीज छोड़ रही है, लेकिन फिर भी, वो बार-बार इसे दोहराती रहीं और फिर हम इस बारे में कुछ नहीं कर सके।”
Also Read: Live Cricket Scorecard
आपको बता दें कि इस विवादित रनआउट को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट पंडितों ने अपनी राय रखी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ने दीप्ति शर्मा का भरपूर समर्थन किया। वहीं, पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर्स और मौजूदा क्रिकेटर्स को ये रनआउट खेल भावना के विपरीत नजर आया।