टूट जाएगा महान Jhulan Goswami का महारिकॉर्ड, Deepti Sharma श्रीलंका के खिलाफ Final में धमाल मचाकर रचेंगी इतिहास

Updated: Sat, May 10 2025 14:17 IST
Deepti Sharma

Deepti Sharma Record: भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम (IN-W vs SL-W) के बीच रविवार, 11 मई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में वनडे ट्राई-सीरीज का फाइनल खेला जाना है जिसके दौरान टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) महान गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) का एक महारिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचते हुए अपने नाम कर सकती हैं।

जी हां, ऐसा हो सकता है। दरअसल, दीप्ति शर्मा को बतौर भारतीय महिला गेंदबाज़ वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चकटाने के लिए सिर्फ 3 विकेटों की जरूरत है। वो मौजूदा समय में श्रीलंका के सामने 13 वनडे मैचों 24 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुकीं हैं। अगर वो ट्राई सीरीज के फाइनल में श्रीलंका के 3 विकेट चटका देती हैं तो वो ऐसा करते हुए पूरे 27 विकेट अपने नाम कर लेंगी और झूलन गोस्वामी को पछाड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपना बना लेंगी।

गौरतलब है कि झूलन गोस्वामी जो कि देश की सबसे महान गेंदबाज़ों में से एक हैं उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 25 वनडे खेलते हुए 26  विकेट चटकाने का कारनामा किया है।

श्रीलंका के खिलाफ बतौर भारतीय महिला क्रिकेट सबसे ज्यादा वनडे विकेट

झूलन गोस्वामी - 25 मैचों मैचों में 26 विकेट
दीप्ति शर्मा - 13 मैचों में 24 विकेट
नीतू डेविड - 12 मैचों में 21 विकेट

आपको बता दें कि महान गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी ने देश के लिए 12 टेस्ट में 44 विकेट, 204 वनडे में 255 विकेट और 68 टी20 मैचों में 56 विकेट चटकाए।

बात करें अगर 27 वर्षीय दीप्ति शर्मा की तो उनके नाम देश के लिए 5 टेस्ट में 20 विकेट, 105 वनडे में 135 विकेट और 124 टी20 मैचों में 138 विकेट दर्ज हैं। दीप्ति देश के लिए वनडे फॉर्मेट में तीसरी सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली गेंदबाज़ भी हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये भी जान लीजिए कि श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेली जा रही मौजूदा वनडे ट्राई सीरीज में भी दीप्ति ने अपने प्रदर्शन से खूब प्रभावित किया है और वो 4 मैचों में 42 की औसत से 126 रन और 35.1 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटक चुकी हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें