दीप्ति शर्मा हासिल करने वाली हैं ऐसा कीर्तिमान, जो हार्दिक पांड्या भी टी-20I में नहीं कर पाए

Updated: Tue, Dec 23 2025 12:20 IST
Image Source: Google

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा आज विशाखापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक बार फिर मैदान पर उतरेंगी। ये मैच न केवल भारत के लिए सीरीज़ में बढ़त मजबूत करने का अवसर है, बल्कि दीप्ति शर्मा के करियर के लिहाज़ से भी बेहद खास साबित हो सकता है।

दीप्ति टी-20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा अनोखा कीर्तिमान स्थापित करने की दहलीज पर खड़ी हैं, जो अब तक कोई भी खिलाड़ी फिर चाहे पुरुष हो या महिला, हासिल नहीं कर सका है। दीप्ति शर्मा के पास टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 या उससे अधिक विकेट लेने और 1000 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली क्रिकेटर बनने का सुनहरा मौका है। मौजूदा समय में वो इस उपलब्धि से सिर्फ दो विकेट दूर हैं।

बल्लेबाज़ी के मोर्चे पर वो पहले ही ये साबित कर चुकी हैं कि वो एक भरोसेमंद खिलाड़ी हैं, क्योंकि 81 पारियों में उनके नाम 1100 से अधिक रन दर्ज हैं। ये आंकड़े उनकी निरंतरता और ऑलराउंड क्षमता को साफ तौर पर दर्शाते हैं। अगर अन्य दिग्गज ऑलराउंडरों की बात करें तो महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी इस रिकॉर्ड के काफी करीब रही हैं। उन्होंने टी-20I में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 100 से अधिक विकेट भी झटके हैं, लेकिन अब तक वो 150 विकेट के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी हैं।

वहीं, पुरुष क्रिकेट में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन इस मुकाम के सबसे नजदीक रहे हैं। उनके नाम 2500 से ज्यादा रन और लगभग 150 विकेट हैं, हालांकि हाल के समय में वो इस फॉर्मेट में कम ही नजर आए हैं। भारतीय पुरुष टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टी-20I में 2000 रन पूरे कर लिए हैं, लेकिन विकेटों के मामले में वो अभी काफी पीछे हैं। ऐसे में फिलहाल दीप्ति शर्मा के पास ये ऐतिहासिक डबल हासिल करने का सबसे मजबूत मौका है, जो उन्हें टी-20I क्रिकेट की महानतम ऑलराउंडरों में शामिल कर सकता है।

Also Read: LIVE Cricket Score

इतना ही नहीं, दीप्ति शर्मा महिला टी20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बनने के भी करीब हैं। वो ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट के रिकॉर्ड से केवल चार विकेट दूर हैं, जिनके नाम 151 विकेट दर्ज हैं। मौजूदा सीरीज़ में ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका दीप्ति के लिए बेहद अनुकूल है। भारत महिला टीम पहले ही पांच मैचों की इस सीरीज़ में 1-0 से आगे है और आज का मुकाबला जीतकर बढ़त को और मजबूत करना चाहेगी। ऐसे में सभी की निगाहें दीप्ति शर्मा के प्रदर्शन पर टिकी होंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें