5.3 ओवर 7 रन और 5 विकेट, दीप्ति शर्मा ने ऑलराउंड प्रदर्शन से बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 38 साल बाद हुआ ऐसा

Updated: Fri, Dec 15 2023 14:36 IST
Deepti Sharma second Indian women to record a fifty and pick five wickets in an innings in a Test (Image Source: Google)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में अपने प्रदर्शन से अनोखा रिकॉर्ड बनाया दिया। दीप्ति ने 5.3 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 5 विकेट हासिल किए औऱ इस दौरान 4 ओवर मेडन डाले। इससे पहले बल्लेबाजी में 113 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 67 रन की पारी खेली थी। 

भारत महिला टीम के टेस्ट इतिहास में ऐसा दूसरी बार ऐसा हुआ जब एक खिलाड़ी ने अर्धशतक जड़ने के साथ-साथ 5 विकेट हासिल किए हैं। शुभांगी कुलकर्णी ने 1985 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मैच में 79 रन की पारी बनाने के साथ गेंदबाजी में 99 रन देकर 6 विकेट लिए थे। 
इसके अलावा टेस्ट में यह किसी भारतीय द्वारा किया गया दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है। 

भारतीय टीम दूसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 410 रन से आगे खेलने उतरी थी, लेकिन पहली पारी में 428 रन तक हीं पहुंच की। भारत के लिए शुभा सतीश (69), जेमिमा रोड्रिग्स (68), यास्तिका भाटिया (66) और दीप्ति शर्मा (67) ने शानदा बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़े।

इसके जवाब मे इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 35.3 ओवर में कुल 126 रन पर सिमट गई औऱ भारत ने 292 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। इंग्लैंड के लिए टॉप स्कोरर रही नेट साइवर ब्रंट, जिन्होंने 70 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 59 रन की पारी खेली। टीम की आखिरी पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी।

Also Read: Live Score

भारत के लि शानदार गेंदबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने सिर्फ 7 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा स्नेह राणा ने 2 विकेट, रेणुका ठाकुर सिंह और पूजा वस्त्राकर ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें