दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल-13 में रविवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मुंबई इंडियंस के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन के अर्धशतक के दम पर किसी तरह 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 162 रन बनाए।

Advertisement

धवन ने अपनी 69 रनों की नाबाद पारी में 52 गेंदों का सामना कर छह चौके, एक छक्का लगाया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों पर 42 रन बनाए।

Advertisement

मुंबई के लिए क्रूणाल पांड्या ने दो और ट्रेंट बोल्ट  ने एक विकेट लिया।

आज दिल्ली ने ऋषभ पंत की जगह अजिंक्या  रहाणे  को टीम में मौका मिला था लेकिन वो 15 गेंदों में 15 रन बनाकर अच्छी शुरुआत मिलने के बाद वो क्रुणाल पांड्या की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए।

इसके अलावा आज शिमरोन  हेटमायर की जगह प्लेइंग इलेवन  में शामिल किये गए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 9 गेंदों में 14 रनों की पारी खेली और वो नाबाद ही पवेलियन लौटे। 

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार