दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से आई बड़ी खबर, सामने आई एनरिक नॉर्खिया की कोविड टेस्ट रिपोर्ट

Updated: Fri, Apr 16 2021 14:26 IST
Image Source: Google

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए एक राहत की खबर सामने आ रही है। दिल्ली के स्टार तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और अब वो दिल्ली के खेमे से जुड़ सकते हैं। इससे पहले नॉर्खिया की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी। 

इससे पहले सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नॉर्खिया नेगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आए थे लेकिन क्वारंटीन में रहते हुए ही वो कोविड पॉज़ीटिव पाए गए थे। नॉर्खिया पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज मध्य में छोड़कर भारत आए थे और यहां पर आईपीएल की शुरुआत से पहले अपना सात दिनों का क्वारंटीन पूरा कर रहे थे।

नॉर्खिया से पहले टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी कोरोना पॉज़ीटिव पाए जा चुके थे और यही नहीं इसके अलावा पिछले सीज़न में टीम की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण इस पूरे सीज़न से पहले ही बाहर हो चुके हैं।

अय्यर की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत टीम की कप्तानी कर रहे हैं और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नॉर्खिया के नेगेटिव आने के बाद पंत की मुश्किलें कितनी आसान होती हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें