कागिसो रबाडा ने सद्गुरु से पूछा खुश होने का मतलब, जानिए आध्यात्मिक गुरू का जवाब
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) आईपीएल सीजन 13 में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रबाडा ने अब तक खेले गए आईपीएल के 7 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं। हाल ही में कागिसो रबाडा ने आध्यात्मिक गुरू सद्गुरु जग्गी वासुदेव (sadhguru jaggi vasudev) के साथ बातचीत की है और जीवन से जुड़ा एक महत्वपूर्ण सवाल पूछा है।
कागिसो रबाडा ने सद्गुरु से सवाल पूछते हुए कहा, 'ज्यादातर यह सवाल हमारे इर्द-गिर्द घूमता रहता है कि वह क्या चीज है जो आपको खुशी देती है? एक फॉलोअर के रूप में मैं इस बारे में आपका नजरिया जानना चाहता हूं कि वह क्या है जो कि इंसान को आवश्यक रूप से खुशी देती है? पूर्ण रूप से खुश होने का क्या मतलब है?'
कागिसो रबाडा के सवाल का जवाब देते हुए सद्गुरू ने कहा, 'नमस्कार KG पहले मैं आपको यह बता दूं कि मेरी साउथ अफ्रीका आने की ट्रिप कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते कैंसिल हो गई है। अगर हम खुशी की बात करें तो इंसान के अंदर सारे अनुभव उसके भीतर से ही आते हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की हम खुशी की बात करें या दुख की सब हमारे भीतर ही है।'
सद्गुरू ने आगे कहा, 'हम खुश रहने के लिए समाज को अपने हिसाब से ठीक करने की कोशिश करते हैं जो कि गलत है। आप यह सवाल इसलिए पूछ रहे हैं कि लोग आपसे लगातार कहते हैं कि इस चीज को ठीक कर लें तो फिर आपका जीवन बदल जाएगा और आप खुश हो जाएंगे। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप अपने जीवन में सबकुछ भी फिक्स कर दें लेकिन फिर भी आप खुश नहीं रह सकते हैं। मैं बस इतना कहना चाहूंगी की जो कुछ भी आपके अंदर है अगर आप उसे बाहर तलाशेंगे तो फिर कभी खुश नहीं रह सकते हैं।'