WPL 2026: आखिर कौन है ये दीया यादव? DC ने ऑक्शन में 16 साल की लड़की को खऱीदा

Updated: Sun, Nov 30 2025 11:57 IST
Image Source: Google

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए मेगा ऑक्शन गुरुवार, 27 नवंबर को नई दिल्ली में हुआ। इस दौरान WPL के तीनों सीज़न में रनर-अप रही दिल्ली कैपिटल्स ने 16 साल की हरियाणा की सेंसेशन दीया यादव को उनके बेस प्राइस 10 लाख रु में खरीदकर क्रिकेट फैंस को चौंका दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर हर कोई दीया के बारे में जानने के लिए बेताब है और यही कारण है कि वो सुर्खियों में आ गई हैं।

लौरा वोल्वार्ड्ट, चिनेल हेनरी, श्री चरणी, स्नेह राणा और लिज़ेल ली के बाद दीया ऑक्शन में कैपिटल्स की छठी प्लेयर थीं जिन्हें चुना गया था। अनकैप्ड बैट्समैन की पहली लिस्ट में शामिल दीया हरियाणा और नॉर्थ ज़ोन के लिए बैटिंग ओपन करती हैं। अपने निडर अप्रोच और हिम्मत वाले स्ट्रोक-मेकिंग के लिए जानी जाने वाली दीया ने डोमेस्टिक सर्किट में धूम मचा दी है।

वो पहली बार 2023 U-15 विमेंस वन डे ट्रॉफी के दौरान सुर्खियों में आईं। उन्होंने 96.33 के शानदार एवरेज से 578 रन बनाए, जिसमें तीन सेंचुरी शामिल हैं। टूर्नामेंट में उनके रनों में एक डबल सेंचुरी भी शामिल थी, जो U-15 एज-ग्रुप में खेलते हुए विमेंस क्रिकेट में हासिल करने के लिए एक रेयर माइलस्टोन है। पिछले साल जनवरी में उन्हें हरियाणा की U-23 और सीनियर टीमों में तेज़ी से जगह मिली और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो 2025-26 के डोमेस्टिक सीज़न में हरियाणा के लिए नंबर 3 पर खेली हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

दीया का अटैकिंग गेमप्ले टॉप इंडियन बैटर और विमेंस वर्ल्ड कप विनिंग मेंबर शैफाली वर्मा के एग्रेशन से मेल खाता है। उन्होंने सबसे पहले सीनियर विमेंस टी-20 ट्रॉफी में स्टेट टीम की इनिंग्स को संभालते हुए अपना दबदबा बनाया। दीया ने आठ इनिंग्स में 59.60 की एवरेज से 298 रन बनाए। उनके 127.89 के ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट ने बहुत ध्यान खींचा। उनकी एग्रेसिव बैटिंग ने पक्का किया कि नॉर्थ ज़ोन को कुछ ज़बरदस्त स्टार्ट मिलें। नॉर्थ ज़ोन के फाइनल में पहुंचने के पीछे वो एक ज़रूरी फैक्टर थीं।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें