IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, धोनी के सामने होगी कप्तान पंत की परीक्षा
दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
बीता सीजन दोनों टीमों के लिए बिल्कुल विपरीत परिणाम वाला रहा था। सुपर किंग्स जहां आईपीएल इतिहास में पहली बार प्लेऑफ तक नहीं खेल पाए थे, वहीं दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक के सफर तय किया था। यह अलग बात है कि उसे अपने पहले फाइनल में हार मिली थी।
हमेशा की तरह इस सीजन में चेन्नई की कमान करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथो में है जबकि दिल्ली की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है। पंत पहली बार टीम की कमान संभाल रहे हैं, क्योंकि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हैं और पूरे सीजन के लिए बाहर हो चुके हैं। धोनी ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते क्योंकि इस ग्राउंड में लक्ष्य को डिफेंड करना थोड़ा मुश्किल है।
अपने पिच रिपोर्ट में माइकल स्लेटर ने कहा कि पिच पर घास का कवर जरूर है, लेकिन यह बस दिखावे के लिए है। इस पिच पर बहुत सारे रन बनने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इस पिच पर कितना स्कोर एक सुरक्षित स्कोर होगा, लेकिन दोनों टीमों में कुछ बड़े पिंच हिटर्स और बॉउंड्री की लंबाई कम होने के कारण यह एक हाई-स्कोरिंग मैच हो सकता है।
दिल्ली की टीम ने टॉम करेन और एक इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को उनका डेब्यू कैप दिया। वहीं अमित मिश्रा आज दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए अपना 100वां मैच खेलने जा रहे हैं। उन्हें भी दिल्ली टीम मैनेजमेंट ने एक विशेष कैप देकर सम्मानित किया। क्रिस वोक्स अगस्त, 2018 के बाद आज पहली बार कोई टी 20 मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे।
सुनील गावस्कर ने पिच का मुआयना करने के बाद कहा कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 180 का स्कोर जरूर बनाना चाहिए।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
दिल्ली : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, श्मिरॉन हेत्मायेर, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, टॉम करेन, अमित मिश्रा और आवेश खान।
चेन्नई : रुतुराज गायकवाड़, अंबाटी रायुडू, फाफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), मोइन अली, रविंद्र जडेजा, सैम करेन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर।