बीसीसीआई ने दिल्ली के इस क्रिकेटर पर लगाया 2 साल का बैन, उम्र के मामले में की थी धोखाधड़ी

Updated: Tue, Dec 03 2019 10:30 IST
Twitter

3 दिसंबर,नई दिल्ली।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फर्जी उम्र बताने के मामले में दिल्ली के क्रिकेटर प्रिंस राम निवास यादव पर दो साल का बैन लगा दिया है। जिसके चलते वह 2020-21 और 2021-22 के घरेलू क्रिकेट सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगा।  प्रिंस ने खुद को दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में खुद को लगातार दो सीजन तक अंडर 19 एज ग्रुप कैटेगरी में शामिल कराया था।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने बीसीसीआई को जानकारी दी कि यादव की डेट ऑफ बर्थ 10 जून 1996 है। लेकिन उसने जो जन्म प्रमाणपत्र बीसीसीआई को दिया है,उसके अनुसार उसका जन्म 12 दिसंबर 2001 को हुआ था। 

CBSE ने जो जानकारी बीसीसीआई को दी उसके अनुसार यादव साल 2012 में ही दसवीं क्लास पास कर चुका है। 

बता दें कि बीसीसीआई ने उम्र के फर्जीवाड़े को लेकर अपने नियम काफी सख्त कर लिए हैं। इससे पहले बोर्ड ने आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज रसीख सलाम पर गलत उम्र बताने के लिए दो साल का बैन लगाया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें