27 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। कप्तान श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल 2018 के 26वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रनों से हरा दिया। यह सात मैचों में दिल्ली की टीम की दूसरी जीत है। स्कोरकार्ड
220 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान 164 रन पर बना सकी।
दिल्ली के लिए ट्रेंट बोल्ट, ग्लैन मैक्सवेल, आवेश खान और अमित मिश्रा ने दो-दो विकेट हासिल किए।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 93 और 18 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत पर 219 रन बनाया।
अय्यर ने 40 गेंदों पर तीन चैकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 93 रन और शॉ ने 44 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों के दम पर 62 रन बनाए।