IPL 10: मजबूत मुंबई इंडियंस के खिलाफ घर में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी दिल्ली डेयरडेविल्स

Updated: Sat, May 06 2017 12:52 IST

दिल्ली, 6 मई (CRICKETNMORE)| दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम आज जब अपने घर फिरोज शाह कोटला मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत की हैट्ट्रिक लगाने पर होगी। लगातार दो मैच जीत दिल्ली ने अपनी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच में उसकी कोशिश प्लऑफ की दावेदारी को और मजबूत करने की होगी।

अपने पिछले मैच में दिल्ली ने गुजरात द्वारा रखे गए 209 रनों के लक्ष्य को ऋषभ पंत और संजू सैमसन की शानदार पारियों के दम पर हासिल कर लिया था।

दिल्ली एक बार फिर इन दोनों बल्लेबाजों से इसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी। साथ ही उसे करुण नायर, श्रेयस अय्यर से भी बड़े स्कोर की उम्मीद होगी। उसे बड़े स्कोर तक पहुंचाने में कोरी एंडरसन, मार्लन सैमुएल्स, क्रिस मोरिस को भी अहम भूमिका निभानी होगी। 

दिल्ली की गेंदबाजी कप्तान जहीर खान की गैरमौजूदगी में पैट कमिंस और कागिसो रबाडा के बूते है।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

वहीं मुंबई इंडियंस लगातार जीत के साथ आठ टीमों की अंकतालिका में शीर्ष पर बैठी है। उसने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पहले ही प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 

बल्लेबाजी में पार्थिव पटेल, जोस बटलर, कप्तान रोहित शर्मा, नीतीश राणा, हार्दिक पांड्या, केरन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या ने अहम समय पर रन लिए हैं।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

मुंबई की गेंदबाजी से पार पाना दिल्ली के लिए आसान नहीं होगा। जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा अधिकांश समय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखते हैं, वहीं हरभजन सिंह और क्रुणाल पांड्या अपनी फिरकी से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते हैं।

टीमें (संभावित) : 

दिल्ली डेयरडेविल्स: मोहम्मद शमी, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कागिसो रबाडा, क्रिस मोरिस । 

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, नीतीश राणा, क्रुनाल पांड्या।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें