VIDEO: दिल्ली में आंधी के बीच MI ने रोकी प्रैक्टिस, रोहित बोले- 'वापिस आ जाओ'
मुंबई इंडियंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा संस्करण में खेले जाने वाले 29वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से दो-दो हाथ करती हुई दिखेगी। ये मुकाबला रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा और इस मुकाबले के लिए मुंबई की टीम दिल्ली में पहुंच भी चुकी है और प्रैक्टिस भी शुरू कर चुकी है।
हालांकि, इस मैच से पहले शुक्रवार शाम को दिल्ली में भयंकर धूल भरी आंधी आई, जिसका असर दोनों टीमों के अभ्यास सत्र पर भी पड़ा। हालांकि, एमआई के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गंभीर तूफान के दौरान भी अपनी मजेदार हरकतों से सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। एमआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित का मज़ेदार अंदाज़ देखा जा सकता है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर, कोच लसिथ मलिंगा और महेला जयवर्धने जैसे खिलाड़ी मैदान पर तेज हवाओं के आने के बाद डगआउट की ओर भागते हुए दिखाई दिए। जब वो भाग रहे थे, तो रोहित ने उन्हें प्रेरित करते हुए कहा, "वापस आओ, वापस आओ।" कुछ सेकंड बाद, रोहित ने फिर से मनोरंजन किया और कैमरामैन को तूफान के बजाय उन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ताना मारा।
भारी तूफान की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "अबे मेरी तरफ क्या दिखा रहा है, वो वीडियो ले।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 12 रन से हार का सामना करने के बाद मुंबई अब दिल्ली का सामना करने जा रहा है। 222 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए, उस मैच में तिलक वर्मा की 56 रनों की तेज पारी के बावजूद मुंबई केवल 209/9 रन ही बना सका। ऐसे में हार्दिक पांड्या की टीम इस मैच को जीतकर वापस ट्रैक पर लौटना चाहेगी।