डेवोन कॉनवे को खरीद सकती हैं यह 3 IPL टीमें, मिल सकते हैं करोड़ो रूपए

Updated: Tue, Jun 22 2021 10:13 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेवोन कॉनवे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके हैं। डेवोन कॉनवे इस वक्त अपनी बल्लेबाजी के चलते चर्चा का विषय भी बने हुए हैं। डेवोन कॉनवे ने अब तक 14 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 59.12 की औसत से 473 रन बनाए हैं। डेवोन कॉनवे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखते हुए यह 3 टीमें उन्हें आईपीएल में अपनी टीम में शामिल करने की सोच सकती हैं।  

पंजाब किंग्स: केएल राहुल की टीम पंजाब किंग्स डेवोन कॉनवे को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए भारी भरकम कीमत चुका सकती है। डेविड मलान का आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों में खेलना मुश्किल है ऐसे में पंजाब की टीम डिवॉन कॉनवे जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल करके टीम को मजबूती देने की कोशिश करेगी।

राजस्थान रॉयल्स: राजस्थान रॉयल्स की टीम में अगर इंग्लैंड के खिलाड़ी बाकी बचे मैचों में नहीं खेलते हैं तब टीम को बड़ा धक्का लग सकता है। जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर व्यस्त शेड्यूल के चलते आईपीएल के बाकी बचे मैचों में शिरकत नहीं कर पाएंगे। ऐसे में राजस्थान की टीम डेवोन कॉनवे को टीम में शामिल कर सकती है। बतौर ओपनर डेवोन कॉनवे टीम के लिए काफी लाभप्रद साबिद हो सकते हैं। 

कोलकाता नाइट राइडर्स: केकेआर की टीम डिवॉन कॉनवे को अपनी टीम में शामिल करके बड़ा दांव खेल सकती है। डेवोन कॉनवे नंबर 3 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं केकेआर की टीम लंबे समय से टॉप ऑर्डर की नाकामयाबी से परेशान चल रही है। डेवोन कॉनवे उनके लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें