SA20 लीग 2026 के क्वालीफायर-1 मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराकर फाइनल में शानदार एंट्री कर ली। इस जीत के हीरो रहे युवा स्टार बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्होंने दबाव भरे आख़िरी ओवरों में अपनी ताक़त और आत्मविश्वास से मैच का पासा पलट दिया। दिल्ली कैपिटल्स की सिस्टर फ्रेंचाइज़ी प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए ये जीत बेहद खास रही, क्योंकि टीम ने अपने नए हेड कोच सौरव गांगुली के अंडर शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी मुकाबले में जगह पक्की कर ली।
171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स की शुरुआत संतुलित रही, लेकिन असली रोमांच पारी के आख़िरी ओवरों में देखने को मिला। 19वें ओवर की शुरुआत में टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 18 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर मौजूद थे डेवाल्ड ब्रेविस। सामने थे अनुभवी ऑलराउंडर लुईस ग्रेगरी, जिनसे एक कसे हुए ओवर की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ब्रेविस ने उनकी सारी योजनाओं पर पानी फेर दिया।
ओवर की पहली गेंद पर ग्रेगरी यॉर्कर डालने में चूक गए और गेंद फुल टॉस बन गई। ब्रेविस ने ज़रा भी देर नहीं की और गेंद को सीधे छक्के के लिए भेज दिया। दूसरी गेंद भी गेंदबाज़ के लिए निराशाजनक साबित हुई। ये एक और लो फुल टॉस थी, जिसे ब्रेविस ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से शानदार छक्का जड़ दिया। अब दबाव पूरी तरह सनराइजर्स के खेमे में चला गया था।
तीसरी गेंद पर ग्रेगरी ने गति में बदलाव करते हुए शॉर्ट गेंद फेंकने की कोशिश की, लेकिन ये दांव भी उल्टा पड़ गया। ब्रेविस ने इस गेंद को मिड विकेट की दिशा में पूरी ताक़त से खेला और लगातार तीसरा छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया। इन तीन गेंदों में आए तीन छक्कों ने न सिर्फ़ मुकाबला तय कर दिया, बल्कि स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को भी रोमांच से भर दिया। प्रिटोरिया कैपिटल्स ने लक्ष्य को नौ गेंद शेष रहते हुए और सात विकेट हाथ में रहते हासिल कर लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
ब्राइस पार्सन्स ने पारी को संभालते हुए महत्वपूर्ण 60 रन बनाए, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस 38 गेंदों में 75 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनकी ये पारी दबाव में बड़े शॉट खेलने की काबिलियत और मैच फिनिश करने की मानसिक मज़बूती का शानदार उदाहरण रही। इस जीत के साथ प्रिटोरिया कैपिटल्स ने SA20 2026 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और अब टीम खिताब जीतने से सिर्फ़ एक कदम दूर है।