IPL 2025 के बीच CSK का हिस्सा बने जूनियर एबी डी विलियर्स, ये खिलाड़ी हुआ पूरे टूर्नामेंट से बाहर
Dewald Brevis In CSK Squad: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वां सीजन खेला जा रहा है जिसके बीच चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के 21 वर्षीय यंग बैटर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) जो कि बेबी एबी के नाम से दुनियाभर में मशहूर हैं, वो CSK की स्क्वाड का हिस्सा बन गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने खुद शुक्रवार, 18 अप्रैल को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके इस खबर की जानकारी है। सीएसके ने फैंस को बताया है कि टीम के 26 वर्षीय अनकैप्ड तेज गेंदबाज़ गुरजपनीत सिंह चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जिनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में चुना गया है।
आपको बता दें कि सीएसके के आधिकारिक बयान से पहले डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पीले रंग की तस्वीर साझा करके फैंस को ये हिंट दिया था कि वो आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए हैं।यहां बताते चले कि बेबी एबी हाल ही में गज़ब की फॉर्म में दिखे है और उन्होंने SA20 2025 के सीजन में MICT के लिए 12 मैचों की 10 इनिंग में 48.50 की औसत और 184.17 की स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए थे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि 21 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस साउथ अफ्रीका के फ्यूचर स्टार माने जाते हैं जो कि अपने देश के लिए अब तक 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इतना ही नहीं, डेवाल्ड ब्रेविस के पास 10 आईपीएल मैचों का अनुभव है जिसमें वो 23 की औसत और 133.72 की स्ट्राइक रेट से 230 रन बना चुके हैं। वो इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस जैसी टीम का हिस्सा भी रहे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो आईपीएल 2025 में सुपर किंग्स के लिए कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं।