डेवाल्ड ब्रेविस का तूफ़ानी शो! लगातार 3 ‘नो-लुक’ छक्कों से उड़ाया ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज का होश; देखिए VIDEO

Updated: Sun, Aug 17 2025 00:28 IST
Image Source: Google

Dewald Brevis, No-Look Sixes: दक्षिण अफ्रीका का ये युवा सनसनीखेज़ बल्लेबाज़ दिन-ब-दिन क्रिकेट की दुनिया में अपनी धाक जमा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक टी20 मुकाबले में ब्रेविस ने ऐसा धमाका किया कि हर कोई दंग रह गया। 26 गेंदों पर ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने लगातार तीन ‘नो-लुक’ छक्के मारकर सभी को हैरान कर दिया।

दक्षिण अफ्रीका के नए स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने एक बार फिर अपने बल्ले से ग़ज़ब का तमाशा दिखा दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार(16 अगस्त) को केर्न्स कैज़लीज़ स्टेडियम में सीरीज़ के निर्णायक टी20 मुकाबले में इस 21 साल के बल्लेबाज़ ने सिर्फ 26 गेंदों में 53 रन ठोक दिए। उनकी पारी में कुल एक चौका और छह छक्के शामिल थे।

सबसे यादगार पल रहा 10वां ओवर, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर आरोन हार्डी की गेंदों पर लगातार तीन ‘नो-लुक’ छक्के जड़ दिए।

  • तीसरी गेंद पर ब्रेविस ने ज़बरदस्त पुल शॉट खेला और गेंद को डीप स्क्वायर लेग से स्टेडियम के बाहर भेज दिया। सिर झुका कर खड़े रहे और गेंद को देखने तक की ज़रूरत नहीं समझी।
  • अगली गेंद फुल थी, जिसे उन्होंने लॉन्ग-ऑन के ऊपर से भेजा, फिर भी बिना देखे।
  • पांचवी गेंद ऑफ-साइड में मिली, और इस बार उन्होंने शफ़ल होकर लॉन्ग-ऑफ के ऊपर छक्का ठोक दिया।

VIDEO:

हालांकि, दो ओवर बाद नाथन एलिस ने उन्हें धीमी बाउंसर पर आउट कर दिया। ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार कैच पकड़ा। लेकिन तब तक ब्रेविस ने मैदान और दर्शकों दोनों को अपनी धाक दिखा दी थी। पूरी सीरीज़ में ब्रेविस ने  3 मैचों में 180 रन ठोके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 204.55 का रहा है।

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी बल्लेबाज़ी ने तीसरे और निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल को रोमांचक बना दिया। केर्न्स के कैज़लीज़ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में ब्रेविस ने 26 गेंदों पर 53 की पारी के बाद रासी वैन डर डुसेन ने नाबाद 38 रन का योगदान दिया। खराब शुरुआत के बाद साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें