WATCH: Dewald Brevis ने 1 ओवर में पकड़े दो हैरतअंगेज कैच,देखकर आप भी बोल उठेंगे WOW
Pretoria Capitals vs MI Cape Town: सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में सोमवार (12 जनवरी) को प्रिटोरिया कैपिटल्स औऱ एमआई केपटाउन के बीच हुए SA20 2025-26 के मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) द्वारा बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिली। ब्रेविस ने एक ही ओवर में दो बेहतरीन कैच लपके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई की पारी में गिडोन पीटर्स द्वारा डाले गए नौंवे ओवर की दूसरी गेंद पर कोर्बिन बॉश ने डीप मिडविकेट पर दौड़ते हुए बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच लपका। इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर करीम जनत ने भी डीप मिडविकेट के क्षेत्र मे ही शॉट खेला। बाउंड्री की तरफ से आगे दौड़ते हुए ब्रेविस ने आगे की तरफ डाइव मारकर बेहतरीन कैच लपका। ब्रेविस की इस शानदार फील्डिंग प्रदर्शन की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
इससे पहले बल्लेबाजी में ब्रेविस ने 19 गेंदों में 34 रन की पारी खेली। हालांकि मौजूदी सीजन में ब्रेविस का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में कैपिटल्स ने केपटाउन को 53 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कैपिटल्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। जिसमें शेरफेन रदरफोर्ड ने 27 गेंदों में 53 रन की पारी खेली।
केपटाउन के लिए कागिसो रबाडा ने 2 विकेट, जॉर्ज लिंडे-ट्रेंट बोल्ट, कप्तान राशिद खान और करीम जनत ने 1-1 विकेट लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में केपटाउन की टीम 7 विकेट गवाकर 132 रन ही बना सकी। रीजा हेंड्रिक्स ने 50 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए, लेकिन कोई और खिलाड़ी क्रीज पर उनके साथ नहीं टिक सका।