ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए DGMO ने लिया विराट कोहली का नाम, जानें क्यों

Updated: Mon, May 12 2025 18:31 IST
Image Source: X

भारतीय सेना(Indian Army) के DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई(Lieutenant General Rajiv Ghai) ने विराट कोहली(Virat Kohli) की टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ज़िक्र करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिलचस्प अंदाज़ में भारतीय एयर डिफेंस की ताकत को समझाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों की पुरानी कहावत का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे थॉमसन(Jeff Thomson) नहीं तो लिली(Dennis Lillee) ज़रूर आउट करेगा, वैसे ही हमारी डिफेंस सिस्टम्स भी एक के बाद एक काम करते हैं।

भारतीय सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने सोमवार को नई दिल्ली में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्रिकेट का ज़िक्र करते हुए टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में रिटायर हुए विराट कोहली की तारीफ की। उन्होंने कहा, "शायद आज क्रिकेट की बात करनी चाहिए क्योंकि मैंने देखा कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मेरी तरह ही वे बहुत से भारतीयों के पसंदीदा क्रिकेटर हैं।"

कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर को अलविदा कहा। उन्होंने 123 मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए, जिनमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। कप्तान के तौर पर उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया, जिसमें टीम ने 40 मुकाबले जीते।

राजीव घई ने इसके बाद भारतीय एयर डिफेंस को समझाने के लिए 70 के दशक की मशहूर एशेज सीरीज़ का उदाहरण दिया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज़ जेफ थॉमसन और डेनिस लिली ने इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी थी। उन्होंने कहा, "जब मैं स्कूल में था, तब 70 के दशक में एक कहावत बनी थी—‘Ashes to ashes, dust to dust, if Thommo don’t get you, Lillee must’। ठीक वैसे ही, हमारी मल्टी-लेयर डिफेंस ग्रिड काम करती है। अगर एक सिस्टम चूक भी जाए, तो अगला उसे टारगेट तक पहुँचने से पहले खत्म कर देगा।"

1974-75 की एशेज सीरीज़ में थॉमसन ने 33 और लिली ने 25 विकेट लिए थे। दोनों की आक्रामक बाउंसर्स ने बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया और टेस्ट क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ी की रणनीति को एक नया आयाम दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

राजीव घई ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान की तरफ से हुए हमलों पर भारत की जवाबी कार्रवाई यानी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ब्योरा भी दिया। उनके साथ वाइस एडमिरल एएन प्रमोद (नौसेना) और एयर मार्शल एके भारती (वायुसेना) भी मौजूद थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें