धवन की 99 रन की पारी गयी बेकार, मार्कंडेय और त्रिपाठी के शानदार प्रदर्शन की मदद से हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेट से हराया

Updated: Sun, Apr 09 2023 23:10 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 14वें मैच में मयंक मार्कंडेय के 4 विकेट और राहुल त्रिपाठी के शानदार अर्धशतक की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। ये 3 मैचों में हैदराबाद की पहली जीत है। 14वें मैच में एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में पंजाब ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में प्रभसिमरन सिंह की जगह सिकंदर रजा को खिलाया। 

इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन का सम्मनजनक स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन के बल्ले से निकले। उन्होंने 66 गेंद में 12 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 99 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी उन्होंने 10वें विकेट के लिए मोहित राठी (1*) के साथ 55*(30) रन की साझेदारी की। ये आईपीएल इतिहास में 10 विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। 

शिखर के अलावा सैम करन ने 15 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 22 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज डबल डिजिट में नहीं पहुंच पाया। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मयंक मार्कंडेय ने लिए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 15 रन देते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी। वहीं 2-2 विकेट मार्को यानसेन और उमरान मलिक ने लिए। वहीं एक विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

लक्ष्य का  पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने यह मैच 17.1 ओवर में 145 रन बनाकर और 2 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन राहुल त्रिपाठी ने बनाये। उन्होंने 48 गेंद में 10 चौको और 4 छक्कों की मदद से शानदार 74* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान एडेन मार्कराम ने 21 गेंद में 6 चौको की मदद से 37* रन की पारी खेली। इन दोनों ने 100 रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। पंजाब की तरफ से एक-एक विकेट अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर ने लिए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें