जब कुलदीप यादव पर फूटा धोनी का गुस्सा,बोले मैं पागल हूं जो 300 वनडे खेले हैं 

Updated: Fri, Apr 17 2020 20:47 IST
Kuldeep Yadav and MS Dhoni (Twitter)

नई दिल्ली, 17 अप्रैल| महेंद्र सिंह धोनी को अपने शांत रवैये के लिए जाना जाता है और भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने बताया कि पूर्व कप्तान ने उनसे कहा कि वह बीते 20 साल से गुस्सा नहीं हुए।

कुलदीप ने एक इंस्टाग्राम वीडियो शो में 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच का एक उदाहरण दिया।

स्पिनर ने कहा, "कुशल परेरा ने कवर्स के ऊपर से बाउंड्री मार दी थी। धोनी भाई ने मुझसे चिल्लाकर फील्डिंग बदलने को कहा। मैंने उनकी सलाह नहीं मानी। अगली गेंद पर कुशल ने एक रिवर्स स्वीप खेल बाउंड्री लगा दी।"

कुलदीप ने कहा, "अब गुस्से से भरे धोनी मेरे पास आए और कहा.. मैं पागल हूं, 300 वनडे खेले हैं इंडिया के लिए और समझा रहा हूं यहां पर।"

कुलदीप ने कहा कि मैच के बाद जब उन्होंने धोनी से पूछा कि क्यों वो आक्रोशित थे तो धोनी ने मना कर दिया और कहा कि वो सिर्फ मुझे डांट रहे थे जिससे बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

उन्होंने कहा, "मैं उस दिन काफी डरा हुआ था। मैच के बाद टीम बस में सफर करते वक्त मैं उनके पास गया और कहा कि आप कभी गुस्सा होते हो तो धोनी भाई ने कहा कि 20 साल से गुस्सा नहीं किया।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें