देखिए कैसे धोनी की चाल में फंसे थरंगा, कुलदीप की गेंद पर स्टंप आउट होकर शतक बनानें से चुके VIDEO

Updated: Sun, Dec 17 2017 15:48 IST

17 दिसंबर, विशाखापट्टनम (CRICKETNMORE)। टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी श्रीलंका की टीम इस समय ये खबर लिखे जाने तक30 ओवर तक  4 विकेट पर 170 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर

श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज उपुल थंरगा शतक जमाने चुक गए। उपुल थंरगा 95 रन बनाकर कुलदीप यादव और धोनी की बेहतरीन स्टंपिंग का शिकार हुए। उपुल थंरगा शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन धोनी की अक्लमंदी ने उपुल थंरगा को शतक बनानें से रोक दिया।

एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

वैसे साल 2017 में वनडे क्रिकेट में उपुल थंरगा ने 1000 रन पूरे कर लिए। साल 2017 में वनडे क्रिकेट में 1000 रन बनानें वाले थरंगा दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। थरंगा के अलावा कोहली, रोहित शर्मा ऐसा कारनामा साल 2017 में कर चुके हैं।  एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

लेकिन शतक नहीं बना पाने का मलाल थरंगा के चेहरे पर जरूर दिखाई दे रहा था। देखिए कैसे धोनी की चाल में फंसे थरंगा, कुलदीप की गेंद पर स्टंप आउट होकर शतक बनानें से चुके►

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें