धोनी ने फिर जीता दिल, विमान में अपनी बिजनस क्लास की सीट इकोनॉमी के यात्री को दी

Updated: Sun, Aug 23 2020 14:42 IST
Twitter

महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल करियर में मैदान के अंदर और बाहर अपने प्रदर्शन से और जमीन से जुड़े व्यवहार से कई लोगों के दिल जीते हैं। उनके विनम्र स्वाभाव का एक और नमूना हाल ही में देखने को मिला जब धोनी आईपीएल के 13वें सीजन के लिए अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना हो रहे थे।

उन्होंने विमान में अपनी टीम के साथी को अपनी बिजनस क्लास की सीट थी और उससे इकॉनोमी क्लास की सीट ले ली। धोनी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उस यात्री के पैर इकॉनोमी क्लास की सीट के हिसाब से काफी लंबे थे।

जॉर्ज नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक इसका एक वीडियो अपलोड किया। यह शख्स चेन्नई सुपर किंग्स का ही सदस्य लग रहा था। वीडियो में पूर्व भारतीय कप्तान सुरेश रैना और चेन्नई सुपर किंग्स के टीम के साथियों के साथ बात करते दिखाई दे रहे हैं।

ट्वीट में लिखा है, "एक इंसान जिसने सब कुछ देखा हो, क्रिकेट में सब कुछ किया हो, वो आपसे कहे कि आपके पैर काफी बड़े हैं आप मेरी सीट (बिजनस क्लास) में बैठ जाएं, मैं इकॉनोमी में बैठ जाऊंगा। कप्तान मुझे कभी हैरान करने से बाज नहीं आते।"

धोनी ने 15 अगस्त को सोशल मीडिया के माध्यम से इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी।

धोनी हालांकि आईपीएल में खेलेंगे और चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें