IPL 2020: धोनी के कोरोना टेस्ट की रिर्पोट आई, जानें चेन्नई सुपर किंग्स में हिस्सा लेंगे या नहीं
नई दिल्ली, 14 अगस्त | आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है। धोनी अब आईपीएल के 13वें सीजन से पहले शुक्रवार को एक सप्ताह के कैम्प के लिए चेन्नई पहुंचेंगे।
कोविड-19 के कारण इस साल आईपील का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा।
एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि शिविर में शामिल होने से पहले धोनी का उनकी टीम के साथी मोनू कुमार सिंह के साथ अनिवार्य टेस्ट किया गया था। बीसीसीआई द्वारा बनाई गई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के मुताबिक, खिलाड़ियों का चेन्नई पहुंचने के बाद एक बार और टेस्ट किया जाएगा।
आईपीएल-13 का आयोजन 29 मार्च को किया जाना था, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था।
इससे पहले, राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याज्ञनिक का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज करुण नायर भी कुछ समय कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। लेकिन 8 अगस्त को हुए उनके टेस्ट के बाद रिर्पोट निगेटिव आई हैष