एबी डी विलियर्स ने चुनी अपनी ऑलटाइम फेवरेट आईपीएल XI, धोनी-कोहली में से इसे बनाया कप्तान

Updated: Thu, Jul 02 2020 13:12 IST
BCCI

2 जुलाई,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने अपनी ऑलटाइम आईपीएल इलेवन का ऐलना किया है। उन्होंने अपनी इस टीम का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बताया है। 

क्रिकबज के लिए मशहूर कॉमेंटटेटर हर्षा भोगले से बातचीत करते हुए डी विलियर्स ने अपनी यह टीम चुनी। ओपनिंग की जिम्मेदारी वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा को सौंपी है। तीसरे नंबर पर ऑप्शन के लिए खुद को, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ को रखा है।  

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को पांचवें नंबर पर रखा है औऱ उनके बाद कप्तान धोनी हैं। 

वहीं गेंदबाजी विभाग में बतौर स्पिनर रविंद्र जडेजा और अफगानिस्तान स्पिनर राशिद खान, वहीं तेज गेंदबाजी में हमवतन कागिसो रबाडा के अलावा जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को चुना है। 

एबी डी विलियर्स ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन: वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, विलियमसन / स्मिथ / डिविलियर्स, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, कागिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें