कोहली-डी विलियर्स ने चुनी भारत-साउथ अफ्रीका की जॉइंट वनडे प्लेइंग XI,इसे बनाया कप्तान

Updated: Sat, Apr 25 2020 09:55 IST
Twitter

बेंगलुरू, 25 अप्रैल| आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर(आरसीबी) के लिए खेलने वाले विराट कोहली और एबी डी विलियर्स ने मिलकर भारत और साउथ अफ्रीका की संयुक्त वनडे टीम चुनी है जिसका कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाया है। यह दोनों दिग्गज बल्लेबाज शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर वीडियो चैट पर बात कर रहे थे।

इस टीम में सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, डी विलियर्स, जैक्स कैलिस, धोनी, युवराज सिंह, युजवेंद चहल, डेल स्टेन, जसप्रीत बुमराह और कागिसो रबाडा हैं।

डी विलियर्स ने कहा कि वह धोनी के साथ कभी नहीं खेले लेकिन उनका बहुत सम्मान करते हैं।

डी विलियर्स ने कहा, "मैं उनका काफी सम्मान करता हूं। वह हमेशा शांत रहते हैं और खेल को अच्छे से समझते हैं।"

भारत-साउथ अफ्रीका की जॉइंट वनडे इलेवन: सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, जैक्स कैलिस, एमएस धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, युजवेंद चहल, डेल स्टेन, जसप्रीत बुमराह और कागिसो रबाडा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें