धोनी आईसीसी के फैसले से दुःखी, कहा जडेजा का पीछे मुड़कर देखना आक्रमकता नहीं

Updated: Tue, Feb 10 2015 10:02 IST

नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.) । एंडरसन-जडेजा विवाद में भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी जडेजा को आईसीसी द्वारा आचार संहिता के लेवल एक का दोषी करार देने पर धोनी ने दुख जताया है। भारतीय टीम के कप्तान धोनी ने शनिवार को जडेजा के संबंध में कहा कि जडेजा ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसके लिए उसे ऐसी सजा दी जाए।

धोनी ने जडेजा का पक्ष लेते हुए कहा कि जडेजा को बिना वजह सजा मिली है। आईसीसी के फैसले से हमारा दिल दुखा है। हम इसे नजरअंदाज नहीं करेंगे”। उन्होंने कहा है कि इस मामले में बीसीआई ने आईसीसी से दूबारा जांच की मांग करेगा।

गौरतलब है कि भारत-इंग्लैंड की टेस्ट श्रृंखला में भोजनावकाश के दौरान जडेजा और एंडरसन के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों ने ही खिलाड़ियों ने एक-दूसरे पर आईसीसी में मुकदमा दर्ज कराया था। फिर 25 जुलाई को हुई सुनवाई में डेविड बून ने जडेजा को आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी करार देते हुए उनपर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया। इस मामले में एंडरसन के खिलाफ सुनवाई एक अगस्त को होनी है।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें