बाराहाट के बाद अब इस शहर में माही सिखाएंगे बच्चों को क्रिकेट के गुण

Updated: Thu, Feb 23 2017 22:55 IST

फरवरी 23, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अब खाली समय में बच्चों को क्रिकेट के गुण सिखाते नजर आएंगे। पश्चिम बंगाल के बाराहाट के बाद अब माही उत्तर प्रदेश के लखनऊ में क्रिकेट अकादमी में मेंटर की भूमिका अदा करेंगे। कोहली के नाम पर पाकिस्तान के बल्लेबाज ने मीडिया के सामने दिया उटपटा बयान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन दिन पहले इस विषय पर लखनऊ की एक कंपनी ने धोनी से रांची में उनके घर पर मुलाकात कर उन्हें अपने प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी।

गौरतलब है कि कंपनी के मालिक किशोर मेहरोत्रा औऱ मनीष मेहरोत्रा ने धोनी के साथ एक एग्रीमेंट भी साइन किया है। इस करार के तहत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के पास तैयार हो रही स्पोर्ट्रस कांप्लेक्स के मेंटर स्वंय धोनी होंगे।

इस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बच्चों के रहने के साथ-साथ उनके पढ़ाई की भी व्यवस्था होगी। बच्चे जहां क्रिकेट की बारीकियां महेन्द्र सिंह धोनी से सिखेंगे वहीं पढाई के लिए कई संस्थान के साथ टाई अप करने की तैयारी है। धोनी की कप्तानी से हटने पर सहवाग हुए बेहद खुश, क्रिकेट फैंस में मचा बवाल

खबर है कि इस साल के अंत तक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बन कर तैयार हो जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें