IND-A Vs SA-A: ध्रुव जुरेल के शतक गए बेकार, साउथ अफ्रीका के इन पांच खिलाड़ियों ने अर्धशतक ठोककर भारत को 5 विकेट से हराया मैच

Updated: Sun, Nov 09 2025 19:40 IST
Image Source: Google

India A Vs South Africa A 2nd Unofficial Test Highlights: बेंगलुरु में खेले गए दूसरे चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट में ध्रुव जुरेल के दोनों पारियों में शतकों के बावजूद इंडिया ए को साउथ अफ्रीका ए ने 5 विकेट से हराकर दो मैचों की यह सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर खत्म की। भारत ने पहली पारी में जुरेल के नाबाद 132 रन के दम पर 255 का स्कोर खड़ा किया था, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 127* रन और हर्ष दुबे ने 84 रन जोड़े। लेकिन 417 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ए ने हर्मन, सेनोकवाने, हमज़ा, बावुमा और एस्टरहुइज़न के अर्धशतकों की बदौलत आसान जीत दर्ज की।

इंडिया ए ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही। अभिमन्यु ईश्वरन बिना खाते खोले आउट हो गए, वहीं केएल राहुल, साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। कप्तान ऋषभ पंत ने 24 रन बनाए, लेकिन असली जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल ने निभाई।

जुरेल ने शानदार संयम दिखाते हुए 175 गेंदों में नाबाद 132 रन की पारी खेली और निचले क्रम के साथ मिलकर भारत को 255 तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका की ओर से टियान वैन वूरन ने 4 विकेट, जबकि मोरेकी और सुब्रायन ने 2-2 विकेट झटके।

जवाब में साउथ अफ्रीका ए भी शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई और लड़खड़ा गई। हालांकि कप्तान मार्केस एकरमैन ने मुकाबले का रुख बदल दिया। उन्होंने 118 गेंदों में 134 रन की धमाकेदार पारी खेलते हुए भारत पर दबाव वापस बना दिया।

एकरमैन के अलावा कोई भी बल्लेबाज इस पारी में 26 रन से आगे नहीं बढ़ सका और टीम 221 रन पर सिमट गई। भारत के लिए इस पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 जबकि मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने 2-2 विकेट चटकाए।

34 रन की बढ़त के साथ उतरी इंडिया ए की दूसरी पारी भी शुरुआत में लड़खड़ा गई। ईश्वरन एक बार फिर बिना खाता खोले आउट हुए। साई सुदर्शन, केएल राहुल और पडिक्कल भी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके और भारत 84/4 पर संघर्ष कर रहा था।

यहाँ से जुरेल (127*) और हर्ष दुबे (84) ने 184 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। ऋषभ पंत ने भी 65 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इंडिया ए ने 382/7 पर पारी घोषित करते हुए साउथ अफ्रीका को 417 रन का लक्ष्य दिया। 

Also Read: LIVE Cricket Score

417 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ए ने बेहद सधी और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए मैच को भारत से दूर कर दिया। टीम की जीत की नींव उनके टॉप ऑर्डर ने रखी, जहां पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाते हुए भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। जॉर्डन हर्मन ने 91 रन की शानदार पारी खेली, जबकि उनके साथी लेसेगो सेनोकवाने ने 77 रन जोड़कर मजबूत शुरुआत को आगे बढ़ाया। इसके बाद ज़ुबैर हमज़ा ने 77 रन और टेम्बा बावुमा ने 59 रन का योगदान दिया। विकेटकीपर कॉनर एस्टरहुइज़न ने भी नाबाद 52 रन बनाए और टीम को बिना किसी उतार-चढ़ाव के लक्ष्य तक पहुंचाया।

भारत ए के लिए इस पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिए, जबकि आकाशदीप,मोहम्मद सिराज और हर्ष दूबे 1-1 ही सफलता हासिल कर पाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें