VIDEO: जेमिमा रोड्रिग्स आउट होकर जा रही थीं पवेलियन, लेकिन नो बॉल ने बदल दी किस्मत

Updated: Sun, Oct 05 2025 19:03 IST
Image Source: Google

भारत की स्टार बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिग्स को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में किस्मत का भरपूर साथ मिला और वो अपना विकेट गंवाने से बच गईं। कोलंबो में चल रहे इस मुकाबले में एक नाटकीय पल आया जब उन्हें एक बड़ा जीवनदान मिला, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया और शानदार चौकों के साथ पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को बैकफुट पर धकेल दिया।

ये घटना भारतीय पारी के 27वें ओवर में देखने को मिली। पाकिस्तान की तेज़ गेंदबाज़ डायना बेग ने एक सटीक गेंद फेंकी, जो रोड्रिग्स के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर सिदरा नवाज़ के दस्तानों में चली गई। पाकिस्तानी टीम ने जोरदार अपील की और कैच क्लीन लग रहा था और अंपायर ने भी आउट देने में देर नहीं लगाई।जेमिमा आउट दिए जाने के बाद पवेलियन जा रही थी लेकिन तभी पाकिस्तान की खुशियां मातम में बदलने का इशारा हो गया।

अंपायर ने नो-बॉल का इशारा किया, जिससे डायना बेग का उत्साह पलभर में मायूसी में बदल गया। जेमिमा न केवल आउट होने से बच गईं, बल्कि उन्हें फ्री हिट का मौका भी मिला। इस मौके को भुनाते हुए रोड्रिग्स ने अगली ही गेंद पर जोरदार चौका जड़ा और अपनी क्लास का परिचय दिया। इसके बाद 30वें ओवर में भी एक और रोमांचक पल आया जब रोड्रिग्स लगभग रन आउट होते-होते बचीं। नशरा संधू की गेंद पर उन्होंने एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट खेलकर एक जोखिम भरा रन लेने की कोशिश की।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि, हरलीन देओल और उनके बीच तालमेल की कमी के कारण रोड्रिग्स को डाइव लगानी पड़ी। थ्रो सीधा आया था, लेकिन रोड्रिग्स समय पर क्रीज़ में पहुंच गईं और एक बार फिर बच निकलीं। इसके ठीक बाद, उन्होंने उसी ओवर की एक ओवरपिच गेंद पर बेहतरीन चौका लगाकर दबाव को पूरी तरह हटा दिया। गेंद को उन्होंने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शानदार ड्राइव किया, जो सीधा बाउंड्री के बाहर चला गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें