‘मुझे वो तवज्जो नहीं मिली’- श्रेयस अय्यर का दर्ल छलका, कहा- KKR को IPL जीतने के बाद..

पिछले 13 महीने में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। पहले वह बीसीसीआई के सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए औऱ उसके बाद उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल का खिताब जीता और अब वह चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा है। हालींकि अय्यर ने माना है कि उन्हें पिछले साल केकेआर को चैंपियन बनाने के लिए जो तवज्जो मिलनी चाहिए थी, वो नहीं मिली।
बता दें कि केकेआर ने मेगा ऑक्शन से पहले अय्यर को रिटेन नहीं किया था। हालांकि पंजाब किंग्स ने उन्होंने 26.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा औऱ वह टीम की कप्तानी भी करेंगे।
अय्यर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, “ मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि आईपीएल जीतने के बाद मुझे वह तवज्जो नहीं मिली जो मैं चाहता था, लेकिन अंत में, जब तक आपमें ईमानदारी है और आप सही चीजें करते रहते हैं, जब कोई आपको नहीं देख रहा होता है, तो यह अधिक महत्वपूर्ण है और यही मैं करता रहा।"
उन्होंने आगे कहा, "जब मैं तवज्जो की बात करता हूं, तो इसका मतलब सम्मान पाना होता है। ये उस सम्मान की बात होती है जो मैदान पर मेरे प्रयासों के एवज में मिलना चाहिए। मुझे लगता है कि कई बार मेरे प्रायस को तवज्जो नहीं दी जाती
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बता दें कि हाल ही में खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को चैंपियन बनाने में अय्यर ने अहम रोल निभाया। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने पांच पारियों में 243 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दबाव भरी परिस्थितियों में अहम पारियां खेली।