जब ऋषभ पंत ने जेम्स एंडरसन को जड़ा था रिवर्स स्वीप शॉट, तो ये था वॉशिंगटन सुंदर का रिएक्शन

Updated: Sat, May 22 2021 22:36 IST
Image Source: Twitter

भारतीय गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने कहा है कि मार्च में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान जब ऋषभ पंत ने मेहमान टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ रिवर्स स्वीप शॉट लगाया था, तो उन्हें पता नहीं था कि वह इस पर कैसा रिएक्शन दें। 

सुंदर ने क्रिकइंफो से कहा, " मैं सचमुच नहीं जानता था कि उनके इस शॉट पर कैसे रिएक्शन दूं। किसी भी चीज से अधिक, वह 90 के आसपास बल्लेबाजी कर रहे थे.. मुझे लगता है कि 93 पर थे और वह अभी भी स्लिप और गली के उपर से स्कूप करने में कामयाब रहे।"

पंत और सुंदर ने उस मैच में सातवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की थी,? जिसमें पंत ने 118 गेंदों पर 101 रन की शतकीय पारी खेली थी।

उन्होंने कहा, " इसलिए मुझे नहीं पता था कि कैसे रिएक्शन दूं। वह जो भी करना चाहते थे उसमें वह बहुत सफल रहे। उस समय कोई उनसे कुछ नहीं कह सकता था क्योंकि वह एक अलग जोन में थे और वह सिर्फ इंग्लैंड के गेंदबाजों के पीछे जाना चाहते थे। उन्होंने शानदार पारी खेली।"

सुंदर ने बाद में अक्षर पटेल के साथ 106 रन की साझेदारी की थी। लेकिल अक्षर रन आउट हो गए थे जबकि सुंदर ने नाबाद 96 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें