टी-20 वर्ल्ड कप टीम में पोलार्ड, नरेन की भरपाई कठिन: डैरेन सैमी

Updated: Tue, Mar 08 2016 14:42 IST

कोलकाता, 8 मार्च | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान डैरेन सैमी ने कहा है कि सुनील नरेन और काइरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ियों की भरपाई करना बेहद मुश्किल है। पोलार्ड और नरेन अलग-अलग कारणों से टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। वर्ल्ड कप का आगाज मंगलवार से ही हो रहा है। मुख्य दौर के मुकाबले 15 मार्च से खेले जाएंगे।

सैमी ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "हमारी टीम अच्छी है लेकिन नरेन और पोलार्ड की भरपाई मुश्किल है। ये दोनों उस टीम का हिस्सा रहे हैं, जिसने श्रीलंका में वर्ल्ड कप जीता था। कार्लोस ब्राथवेट इस टीम में पोलार्ड और एश्ले नर्स स्पिन गेंदबाज नरेन का स्थान लेंगे।"

कैरेबियाई टीम ने दुबई में एक सप्ताह तक अभ्यास किया है। टीम हाल के दिनों में सिर्फ एक सप्ताह ही साथ रही है। इसका कारण यह है कि इस टीम के अधिकांश सदस्य अलग-अलग लीगों में खेल रहे थे। नवम्बर 2015 में इस टीम ने अंतिम टी-20 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

सैमी ने कहा कि उनकी टीम हाल ही में बांग्लादेश में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली अपनी टीम की सफलता से प्रेरित है। बकौल सैमी, "यह हमारे लिए बड़ा प्रेरक कारण है। हमारे लिए कोई भी टीम प्रेरक बन सकती है। हम भी उन्हीं की राह पर चलते हुए तीन अप्रैल को ट्रॉफी अपने नाम करना चाहते हैं।"

वर्ल्ड कप का फाइनल तीन अप्रैल को कोलकाता के इडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें