Dilshan Madushanka ने रचा इतिहास, वनडे हैट्रिक लेकर चमिंडा वास और लसिथ मलिंगा के क्लब में हुए शामिल

Updated: Fri, Aug 29 2025 23:55 IST
Image Source: Google

Dilshan Madushanka Hat-Trick: श्रीलंका के युवा तेज़ गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में करिश्मा कर दिखाया। आख़िरी ओवर में 10 रन बचाते हुए उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर विकेट चटकाकर हैट्रिक पूरी की। इस हैट्रिक के साथ ही मदुशंका श्रीलंका के उन चुनिंदा दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए जिसमें चमिंडा वास और लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गज मौजूद हैं।

शुक्रवार(29 अगस्त) को हरारे में खेले गए जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका पहले वनडे मैच में दिलशान मदुशंका ने इतिहास रच डाला। ज़िम्बाब्वे की पारी के आख़िरी ओवर में जब मेज़बान टीम को 10 रन चाहिए थे और सिकंदर रज़ा 92 पर टिके हुए थे, तभी बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने मैच पलट दिया। उन्होंने पहले रज़ा को आउट किया, फिर अगली दो गेंदों पर ब्रैड इवांस और नगरवा को पवेलियन भेजकर शानदार हैट्रिक पूरी की।

इस कमाल के साथ मदुशंका वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले आठवें श्रीलंकाई गेंदबाज़ बन गए। इससे पहले चमिंडा वास और लसिथ मलिंगा एक से ज़्यादा बार यह कारनामा कर चुके हैं। खास बात ये है कि यह 11वीं बार है जब किसी श्रीलंकाई गेंदबाज़ ने वनडे में हैट्रिक ली है।

मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 298 रन बनाए। पथुम निसांका(76), जानिथ लियानागे (70*) और कमिंदु मेंडिस (57) की शानदार पारियों ने टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुँचाया। जवाब में ज़िम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रज़ा (92) और सीन विलियम्स (57) ने ज़बरदस्त जुझारूपन दिखाया, लेकिन आख़िरी ओवर में मदुशंका की हैट्रिक ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

श्रीलंका ने यह रोमांचक मुकाबला 7 रनों से जीतकर दो मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। दिलशान मदुशंका का यह प्रदर्शन न सिर्फ़ टीम के लिए यादगार रहा, बल्कि उन्हें श्रीलंकाई क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गजों की लिस्ट में भी जगह दिला गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें