Dinesh Karthik ने हाफ सेंचुरी ठोक SA20 में रचा इतिहास, छक्कों की हैट्रिक भी लगाई; देखें VIDEO
Dinesh Karthik Half Century In SA20: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भले ही इंडियन क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनमें आज भी ये खेल बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है। गौरतलब है कि 39 वर्षीय DK मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका में मौजूद हैं और वहां पार्ल रॉयल्स की टीम के लिए SA20 खेल रहे हैं। इसी बीच बीते गुरुवार, 30 जनवरी को दिनेश कार्तिक ने तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा है और ऐसा करते हुए इतिहास भी रच दिया है।
दिनेश कार्तिक ने रचा इतिहास
SA20 का 26वां मुकाबला पार्ल रॉयल्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला गया था जहां दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम के लिए मुश्किल समय में 39 बॉल पर 4 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए शानदार 53 रनों की पारी खेली। आपको बता दें कि ये SA20 में दिनेश कार्तिक या किसी भी भारतीय खिलाड़ी का पहला अर्धशतक है जिस वजह से अब DK नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। दिनेश ने ये कारनामा करने के लिए सीजन में 9 मैचों की 6 इनिंग खेली।
DK ने लगाई छक्कों की हैट्रिक
ये भी जान लीजिए कि दिनेश कार्तिक ने SA20 में अपना पहला अर्धशतक ठोकते हुए छक्कों की हैट्रिक लगाई। DK ने ये कारनामा पार्ल रॉयल्स की इनिंग के 13वें ओवर में किया। जॉबर्ग सुपर किंग्स के लिए ये ओवर विहान लुब्बे करने आए थे जिन्हें दिनेश कार्तिक ने टारगेट करते हुए उनकी दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार छक्के ठोके। गौरतलब है कि इस ओवर से रॉयल्स की टीम को पूरे 22 रन मिले।
दिनेश कार्तिक की मेहनत पर फिरा पानी, सुपर किंग्स 7 विकेट से जीते मैच
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक की अर्धशतकीय पारी के दम पर पार्ल रॉयल्स ने मुश्किल से 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन बनाए थे। इसके जवाब में सुपर किंग्स के लिए कप्तान फाफ ने 55 बॉल पर 4 चौके और 7 छक्के ठोकते हुए 87 रन जड़ दिए। ऐसे में DK की पारी फाफ की पारी के सामने फीकी पड़ गए और सुपर किंग्स ने आसानी से 151 रनों का लत्र्य 17.5 ओवर में 13 बॉल रहते हासिल करते हुए 7 विकेट से जीत प्राप्त की।