दिनेश कार्तिक की बड़ी भविष्यवाणी, ये खिलाड़ी होगा T20 World Cup में भारत के बेस्ट गेंदबाज

Updated: Mon, Aug 23 2021 09:54 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड में अभी कमेंट्री का लुत्फ उठा रहे भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

कार्तिक ने कहा है कि केकेआर की ओर से आईपीएल में खेलने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान डैरेन सैमी से बात करते हुए कार्तिक ने चक्रवर्ती की तारीफों के पुल बांधे।

दिनेश कार्तिक ने कहा," मेरी पसंदीदा वरुण चक्रवर्ती है। मुझे लगता है कि उनके अंदर कई स्पेशल बात है। अगर भारत टूर्नामेंट में अच्छा करता है तो यह खिलाड़ी उसमें अहम भूमिका निभाएगा। उसका नाम याद रखें वरुण चक्रवर्ती...मिस्टर डैरेन सैमी।"

गौरतलब है कि तमिलनाडु से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले  वरुण ने केकेआर की ओर से साल 2020 के आईपीएल में धमाल मचाया। उन्होंने विकेट के खातों में कुछ बड़े खिलाड़ियों का नाम आता है जिसमें भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी आता है।

वरुण चक्रवर्ती के टी-20 रिकॉर्ड की बात करे तो उन्होंने 24 मैचों में 27 विकेट चटकाए है। वरुण फिलहाल बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में है और वो यूएई में होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण में केकेआर की टीम से खेलने के लिए अपनी फिटनेस साबित कर रहे हैं।

बता दें कि वरुण ने हाल ही श्रीलंका दौरे पर अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें