दिनेश कार्तिक की दमदार पारी से बडौदा को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा तमिलनाडु

Updated: Thu, Mar 16 2017 22:00 IST

नई दिल्ली, 16 मार्च (CRICKETNMORE)| दिनेश कार्तिक और कप्तान विजय शंकर के अर्धशतकों की मदद से तमिलनाडु ने गुरुवार को फिराजशाह कोटला मैदान पर बड़ौदा को छह विकेट से हराकर विजय हजारे टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। 

तमिलनाडु अगर यह खिताब जीतने में सफल रहा तो यह उसका पांचवां खिताब होगा। इससे पहले 2009-10 सीजन में तमिलनाडु की टीम फाइनल में पहुंची थी।पहले गेंदबाजी करते हुए तमिलनाडु ने बड़ौदा को 49.3 ओवरों में 219 रनों पर सीमित कर दिया और फिर 47.3 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल लिया।

बड़ौदा के लिए केदार देवधर ने 46, आदित्य वाघमारे ने 45, क्रूनाल पंड्या ने 30, पिनाल शाह ने 36, कप्तान इरफान पठान ने 27 रन बनाए।

तमिलनाडु की ओर से कार्तिक ने 77 रनों का पारी खेली। शंकर ने नाबाद 53 रन बनाए जबकि बाबा अपराजित ने 28 रनो के साथ कार्तिक के साथ मिलकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी।

संक्षिप्त स्कोर : बड़ौदा : 219 (केदार 46, आदित्य 45, आरएस किशोर 4-59)। तमिलनाडु : 4-220 (कार्तिक 77, शंकर नाबाद 53, अतीत सेठ 3-36)

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें