WATCH: नेट्स में यश दयाल को नहीं झेल पाए दिनेश कार्तिक, RCB के लिए बन सकते हैं कमज़ोर कड़ी

Updated: Mon, Mar 18 2024 11:03 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का 17वां संस्करण कुछ ही दिन दूर है और सभी 10 टीमें अपनी तैयारियां को अम्ली जामा पहनाने में जुटी हुई हैं। सभी टीमों के खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना भी बहा रहे हैं। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। ये सीज़न आरसीबी के लिए काफी इमोशनल और दबाव वाला सीजन भी होगा क्योंकि एकतरफ आरसीबी की महिला टीम ने महिला प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जीतकर पुरुष टीम पर भी ट्रॉफी जीतने का दबाव डाल दिया है।

वहीं, दूसरी ओर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के लिए ये आखिरी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीज़न होगा। ऐसे में वो आरसीबी की पुरुष टीम को उनकी पहली ट्रॉफी जितवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले दिनेश कार्तिक की फॉर्म कुछ खास नजर नहीं आ रही है।सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो यश दयाल की गेंद पर आउट हो गए।

इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि यश दयाल की पहली गेंद को दिनेश कार्तिक छोड़ देते हैं जबकि दूसरी गेंद पर वो असहज नजर आए और खराब शॉट खेलकर लॉन्ग-ऑन के हाथों में कैच थमा बैठे। कार्तिक को इस तरह से आउट होता देख आरसीबी के फैंस की चिंताएं बढ़ चुकी हैं और उन्हें डर है कि कहीं, कार्तिक इस सीज़न में आरसीबी के लिए कमज़ोर कड़ी ना साबित हों। आप कार्तिक के इस खराब शॉट का वीडियो नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

वहीं, अगर दिनेश कार्तिक के 2023 आईपीएल सीज़न की बात करें तो आरसीबी के लिए उनका वो सीज़न भी काफी खराब रहा था और उन्होंने काफी संघर्ष किया था। बीते आईपीएल सीज़न में खेले गए 13 मैचों में डीके ने 11.67 के औसत और 134.62 के स्ट्राइक रेट के साथ केवल 130 रन ही बनाए थे। ऐसे में डीके चाहेंगे कि अपने आखिरी आईपीएल सीज़न में अपनी खोई फॉर्म को हासिल करें और आरसीबी को खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाएं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें