देवधर ट्रॉफी में हरभजन सिंह फेल, दिनेश कार्तिक ने पहुंचाया तमिलनाडु को फाइनल में

Updated: Mon, Mar 27 2017 22:22 IST
देवधर ट्रॉफी में तमिलनाडु ने फाइनल में बनाई जगह ()

विशाखापट्नम , 27 मार्च| अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर तमिलनाडु ने सोमवार को देवधर ट्रॉफी में इंडिया-ए को 73 रनों से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है। टूर्नामेंट के फाइनल में उसका सामना बुधवार को इंडिया-बी के साथ होगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 303 रन बनाए, जिसके जवाब में इंडिया-ए की टीम 44.4 ओवरों में 230 रनों पर ही ढेर हो गई।

रिद्धिमान साहा और जडेजा के बारे में अश्विन का हैरान करने वाला बयान

कौशिक गांधी (34) और गंगा श्रीधर राजू (15) ने तमिलनाडु को सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। दिनेश कार्तिक (93) और नारायण जगदीशन (71) ने दूसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। जगदीशन 210 के कुल स्कोर पर और कार्तिक 233 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान विजय शंकर ने 23 और बाबा इंद्रजीत ने 36 रनों पारी खेल टीम को 300 के आंकड़े के करीब पहुंचाया।

दिनेश कार्तिक ने बनाया ये खास रिकॉर्ड►

 

इंडिया-ए की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। सिद्धार्थ कौल, क्रूणाल पांड्या, और हरभजन सिंह को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया-ए के लिए मंदीप सिंह ने सर्वाधिक 97 रनों का योगदान दिया। उन्होंने मयंक अग्रवाल (12) के साथ पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। अंबाती रायडू (21) का विकेट गिरने के बाद उन्होंने पांड्या (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी।

आईपीएल 2017: दिल्ली डेयरडेविल्स टीम को एक और बड़ा झटका, तीसरा दिग्गज भी बाहर

दिनेश कार्तिक अंतिम 11 लिस्ट ए मैचों में 80.88 की औसत के साथ कुल 728 रन बना चुके हैं जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। 

लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन ने पांड्या को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा और यहां से तमिलनाडु की टीम इंडिया-ए पर हावी हो गई। उसने लगातार विकेट लेकर फाइनल में जगह पक्की की।
तमिलनाडु के लिए राहिल शाह और साई किशोर ने तीन-तीन विकेट लिए। एम. मोहम्मद, वॉशिंगटन सुंदर और अश्विन को एक-एक सफलता मिली। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें