10 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मुकाबले में वाले मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं।
Advertisement
कार्तिक अगर इस मुकाबले में 62 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में अपने 3000 रन पूरे कर लेंगे। वो यह कारनामा करने वाले 12वें और तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रॉबिन उथप्पा और महेंद्र सिंह धोनी ही आईपीएल में 3000 रन बनाए पाए हैं।
गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एमएस धोनी की की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में भिड़ेगी।