दिनेश कार्तिक ने की एमएस धोनी की बराबरी, IPL में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में बने नंबर 1

Updated: Tue, Sep 21 2021 00:02 IST
Dinesh Karthik now has 114 catches in IPL, joint-most for any wicketkeeper (Image Source: Twitter)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सोमवार (20 सितंबर) को आबू धाबी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबले में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली बतौर विकेटकीपर आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। 

कार्तिक ने छठे ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आरसीबी के ओपनर देवदत्त पडिक्कल का कैच लपका। इसके साथ ही उनके आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 114 कैच हो गए हैं। 

इस मामले में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी की बराबरी की। धोनी ने भी आईपीएल में अब तक 114 कैच लपके हैं। 

हालांकि बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में धोनी पहले स्थान पर हैं। धोनी ने कुल 153 शिकार किए हैं, जिसमें 114 कैच और 39 स्टम्पिंग शामिल हैं। वहीं कार्तिक ने कुल 145 शिकार किए हैं, जिसमें 114 कैच औऱ 31 स्टम्पिंग हैं। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि केकेआर ने इस मुकाबले में आरसीबी को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम सिर्फ 92 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में कोलकाता ने सिर्फ 10 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें