विराट कोहली या जो रूट, कौन है टेस्ट में बेस्ट? Dinesh Karthik ने दिल से दिया जवाब

Updated: Fri, Sep 06 2024 17:17 IST
Virat kohli vs Joe Root

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) या जो रूट (Joe Root) में से कौन बेहतर है, इस पर अपना मत रखा है। दरअसल, दिनेश कार्तिक का कहना है कि मौजूदा समय में टेस्ट फॉर्मेट में जो रूट के आंकडे़ं शानदार नज़र आते हैं, लेकिन वो आज भी विराट कोहली को एक बेहतर टेस्ट खिलाड़ी मानते हैं।

दिनेश कार्तिक ने Cricbuzz पर क्रिकेट फैंस के सवालों के जवाब देते हुए इस मुद्दे पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा, 'देखिए नंबर निश्चित तौर पर जो रूट कहेंगे, लेकिन मेरा दिल विराट कोहली कहता है। तथ्य यह है कि वह वो व्यक्ति हैं जिन्हें मैंने एक दशक से भी अधिक समय तक करीब से खेलते देखा। मुझे पता है कि वो बड़े मूमेंट और बड़ी सीरीज में खेलना कितना पसंद करते हैं। अगर मुझसे ये सवाल पूछा जाए कि मेरे जीवन के लिए कौन बल्लेबाजी करेगा, तो वह कोहली होंगे। इसमें कोई शक नहीं है।'

12000 से ज्यादा टेस्ट रन ठोक चुके हैं जो रूट

आपको बता दें कि जो रूट ने बीते समय में टेस्ट फॉर्मेट में रनों का अंबार लगाया है। आलम ये है कि वो टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अब तक 146 मैचों की 265 पारियों में 12377 रन ठोक चुके हैं। ऐसा करके वो टेस्ट इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले ब्रायन लारा को पछाड़कर सातवें नंबर पर आ गए हैं। गौरतलब है कि टेस्ट इंटरनेशनल में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर 200 मैच की 329 पारियों में 15921 रन के साथ टॉप पर हैं और अब रूट की निगाहें मास्टर ब्लास्टर के रिकॉर्ड पर हैं। 

टेस्ट इंटरनेशनल में ऐसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड

बात करें अगर विराट की तो उन्होंने पिछले कुछ समय में बहुत ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। साल 2023 से अब तक वो सिर्फ 9 टेस्ट खेलने मैदान पर उतरे हैं, जिसमें उन्होंने 729 रन बनाए हैं। हालांकि साल 2024 के अंत तक टीम इंडिया को काफी सारे टेस्ट मैच खेलने हैं, ऐसे में विराट के पास खूब रन बनाने का अच्छा मौका होगा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वो टेस्ट इंटरनेशनल में इंडिया के लिए 113 मैचों की 191 पारियो में 8848 रन ठोक चुके हैं। इस फॉर्मेट में वो 19वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। वहीं भारत के लिए टेस्ट इंटरनेशनल में विराट के नाम सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें