अब SA20 में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलेंगे दिनेश कार्तिक, लीग में खेलने वाले बनेंगे पहले इंडियन प्लेयर

Updated: Tue, Aug 06 2024 11:18 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर दिनेश कार्तिक अब आईपीएल से रिटायर होने के बाद SA20 में खेलने वाले हैं। कार्तिक इस विदेशी लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने वाले हैं। ESPNcricinfo के मुताबिक, कार्तिक 9 जनवरी से शुरू होने वाले नए सीज़न से पहले पार्ल रॉयल्स की टीम में विदेशी खिलाड़ी के रूप में शामिल होंगे।

SA20 कार्तिक का पहला टूर्नामेंट होगा, जिसमें वो जून में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से खेलेंगे। भारत के लिए 180 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले कार्तिक ने आखिरी बार IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेला था। इस सीज़न के बाद कार्तिक ने आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया जिसके बाद आरसीबी ने उन्हें मेंटर-कम-बल्लेबाजी कोच के रूप में साइन कर लिया।

कार्तिक इस समय स्काई स्पोर्ट्स के लिए हंड्रेड को कवर कर रहे हैं, ने कुल मिलाकर 401 टी-20 मैच खेले हैं और उन्हें इस फॉर्मैट का काफी अनुभव है और इसके साथ ही उन्होंने IPL में भी छह टीमों के लिए खेला है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की अगुआई भी शामिल है। कार्तिक IPL के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्होंने 17 सत्रों में सिर्फ दो मैच मिस किए हैं।

आपको बता दें कि बीसीसीआई द्वारा केवल रिटायर्ड भारतीय खिलाड़ियों को ही विदेशी टी-20 लीग में भाग लेने की अनुमति है। पिछले साल, अंबाती रायडू रिटायरमेंट के बाद सीपीएल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए खेले थे, जबकि रॉबिन उथप्पा और यूसुफ पठान आईएलटी20 में दुबई कैपिटल्स के लिए खेले थे। इसके अलावा दो साल पहले, सुरेश रैना अबू धाबी टी-10 में डेक्कन ग्लैडिएटर्स का हिस्सा थे।

पिछले हफ़्ते पार्ल रॉयल्स ने नए सीज़न से पहले अपने रिटेंशन की घोषणा की, जिसमें उन्होंने कप्तान डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी और एंडिले फेहलुकवायो को शामिल किया। रॉयल्स ने पिछले SA20 संस्करण में क्वालीफायर में जगह बनाई, लेकिन लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा, जिसमें जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ़ एलिमिनेटर में नौ विकेट से हार भी शामिल है।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

पार्ल रॉयल्स की टीम- डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, ब्योर्न फोर्चून, एंडिले फेहलुकवायो, दिनेश कार्तिक, मिचेल वान बुरेन, कोडी यूसुफ, कीथ डडगिन, नकाबा पीटर, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, डेयान गैलीम (ट्रेड इन)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें