इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में खुद को साबित करने का आखिरी मौका मिलेगा इस भारतीय दिग्गज को

Updated: Mon, Jul 30 2018 19:01 IST
Twitter

30 जुलाई। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज दिनेश कार्तिक के लिए आखिरी मौका होगा खुद को टीम इंडिया में बने रहने के लिए। दिनेश कार्तिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2004 में डेब्यू करी थी लेकिन टीम इंडिया में लगातार जगह नहीं बना पाए थे।

गौरतलब है कि निदास ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक ने फाइनल मैच में जो परफॉर्मेंस किया था उसके कारण कार्तिक को लाइफ लाइन मिली थी। दिनेश कार्तिक के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है।

दिनेश कार्तिक भी इस मिले मौके पर चौका लगाने की पूरी कोशिश करेंगे। एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच में कार्तकि ने 82 रन की बेजोड़ पारी खेलकर अपनी इच्छा जाहिर कर दी है।

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

आपको बता दें कि आखिरी बार साल 2007 में दिनेश कार्तिक इंग्लैंड दौरे पर आए थे और उस दौरान 3 टेस्ट मैचों में 263 रन बनाए थे। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार क्या दिनेश कार्तिक अपनी सफलता दोहरा पाएंगे या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें