18 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKTNMORE)। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने शानदार 92 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज भी बन गए।
इसके अलावा कोहली आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज भी बन गए। इस लिहाज से उनको ऑरेंज कैप मिलना था।
मैच के बाद जब उन्हें ऑरेंज कैप देने की बात की गई तो कोहली ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि वो वाकई अभी इसे नहीं पहनना चाहता। मैं अभी इसे दूर रखना चाहूंगा।
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आरसीबी की टीम को 46 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में केवल कोहली की जमकर खेल पाए और सभी बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए।
ऐसे में विराट कोहली अपने टीम के परफॉर्मेस से काफी खफा दिखाई दिए थे। लिहाजा उन्होंने ऑरेंज कैप पहनने से इंकार कर दिया।
कोहली के द्वारा ऐसा कहते ही हर क्रिकेट फैन्स काफी खुश हुआ और ट्विट कर फैन्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी।