'भारत को T20 वर्ल्ड कप Winner का फेवरेट टैग किसने दिया? इंग्लैंड, वेस्टइंडीज या पाकिस्तान जीतेगी टूर्नामेंट'

Updated: Wed, Oct 20 2021 09:31 IST
Don’t know how India are favourites to win T20 World Cup 2021, Michael Vaughan (Image Source: Google)

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है और सुपर-12 मुकाबले शुरु होने अभी बाकी है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और क्रिकेट कमेंटेटर माइकल वॉन ने एक अटपटा बयान दिया है।

वॉन ने कहा है कि वो टी-20 में भारत को बहुत अच्छी टीम नहीं मानते और वो समझते हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के फेवरेट का टैग देना कही से भी सही नहीं है। हालांकि भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बावजूद वॉन की अपनी एक अलग राय है।

वॉन ने कहा कि इंग्लैंड टी-10 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है और उनके पास कई बड़े खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीम को भी टी-20 वर्ल्ड कप में विजेता के दावेदार के रूप में चुना है।

बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल में बात करते हुए वॉन ने कहा,"मेरे लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम फेवरेट है। मुझे नहीं पता कि भारत को फेवरेट का टैग किसने दिया है। मुझे लगता है कि पिछले कुछ टूर्नामेंट में वो काफी पिछड़े हुए नजर आए हैं। मैं पाकिस्तान को नजरअंदाज नहीं कर सकता। न्यूजीलैंड के पास भी अच्छे खिलाड़ियों की भरमार है और वो भी अच्छी रणनीति बनाकर टी-20 वर्ल्ड कप जीत सकते हैं।"

आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भी मेरी लिस्ट में नहीं है। उन्होंने पिछले कुछ समय में काफी संघर्ष किया है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें