क्विंटन डी कॉक ने इस कारण से साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम की कप्तानी करने से किया इनकार

Updated: Mon, Jul 06 2020 20:03 IST
IANS

जोहान्सबर्ग, 6 जुलाई| साउथ अफ्रीका की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने कहा कि वह टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर अपने ऊपर ज्यादा बोझ नहीं लेना चाहते और इसलिए उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने से इनकार कर दिया।

27 साल के डी कॉक ने इसी साल जनवरी में फाफ डु प्लेसिस का स्थान लिया है।

विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा कि उनकी टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर से चर्चा हुई है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने डी कॉक के हवाले से लिखा, "मेरी और बाउचर की इस मुद्दे पर बात हुई है और मैंने उनसे कहा कि मुझे नहीं पता कि टेस्ट कप्तान बनने के बाद मैं कैसा महसूस करूंगा। सच्चाई यही है कि यह मेरे लिए ज्यादा हो रहा है। मुझे पता है और मैं यह महसूस भी कर रहा हूं। मुझे पूरा दबाव अपने ऊपर नहीं लेना है।"

उन्होंने कहा, "मैं काफी दूर से यह देख सकता हूं कि मुझे इसकी जरूरत नहीं है। मैं टेस्ट क्रिकेट में आगे आना चाहता हूं और इसलिए मुझे अतिरिक्त दबाव की जरूरत नहीं है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें