IPL 2025 में राजस्थान को दोहरा झटका, लगातार हार और अब संजू सैमसन भी बाहर

Updated: Mon, Apr 21 2025 18:42 IST
Image Source: Google

राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार चार हार झेलने के बाद अब टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। कप्तान संजू सैमसन पेट की चोट के चलते अगले मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे। संजू की गैरमौजूदगी में टीम की कमान अगले मैच में भी रियान पराग संभालेंगे।

IPL 2025 में लगातार हार झेल रही राजस्थान रॉयल्स को एक और तगड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान संजू सैमसन अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 24 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले अहम मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजी करते हुए संजू को पेट के हिस्से में चोट लगी थी, जिसके बाद वह 31 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। स्कैन करवाने के बाद साफ हो गया कि उन्हें कुछ समय आराम करना पड़ेगा।

संजू की गैरमौजूदगी में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी रियान पराग ने टीम की कप्तानी की थी, लेकिन टीम को एक बार फिर करीबी हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने कंफर्म किया है कि संजू सैमसन अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और बेंगलुरु नहीं जाएंगे। वह जयपुर में ही रहकर टीम के मेडिकल स्टाफ के साथ रिहैब कर रहे हैं। उनकी वापसी को लेकर हर मैच से पहले स्थिति को ध्यान में रखकर फैसला लिया जाएगा।

इस सीजन में संजू का बल्ला अच्छा चला है। उन्होंने अब तक सात मैचों में 224 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। शुरूआत में भी संजू विकेटकीपिंग नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि वह अपनी उंगली की सर्जरी से रिकवरी कर रहे थे। उस समय भी रियान पराग ने कप्तानी संभाली थी और अब एक बार फिर वही जिम्मेदारी उनके कंधों पर है।

फिलहाल राजस्थान रॉयल्स आठ अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में नीचे चल रही है और लगातार चार हार ने उनके प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते को मुश्किल कर दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें