दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League) के पहले सीजन के शुरुआती मैच में साउथ दिल्ली के कुंवर बिधूड़ी (Kunwar Bidhuri) ने दिविज मेहरा (Divij Mehra) की गेंद पर पुरानी दिल्ली के मंजीत (Manjeet) का शानदार कैच लपका। पहले सीजन की शुरुआत में इस तरह का कैच पकड़ना वाकई काबिलेतारीफ है। इस मैच में पुरानी दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

Advertisement

पारी का तीसरा ओवर करने आये दिविज मेहरा ने पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंकी। बल्लेबाज मंजीत ने ऑफ साइड पर इनफील्ड को क्लियर करने की कोशिश की, लेकिन बल्ले और गेंद का अच्छे से कनेक्शन नहीं हो पाया और गेंद हवा में थर्ड मैन की ओर चली गयी। वहीं बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े बिधूड़ी ने उल्टी तरफ दौड़ते हुए डाइव लगाई और एक शानदार कैच लपक लिया। मंजीत इस मैच में 8 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए।

Advertisement

बिधूड़ी ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और अपने पहले ही ओवर में पुरानी दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को 35(32) के स्कोर पर आउट कर दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। टूर्नामेंट में पहला मैच शुरू होने से पहले एक भव्य उद्घाटन समारोह भी हुआ। इसमें बादशाह और सोनम बाजवा जैसे सेलिब्रिटी ने परफॉर्म करते हुए टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाई। टूर्नामेंट के सभी मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 8 सितंबर तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही है। 

पुरानी दिल्ली की प्लेइंग इलेवन: अर्पित राणा, मंजीत, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, वंश बेदी, केशव दलाल, मयंक गुसाईं, शिवम शर्मा, अंकित बधाना, आयुष सिंह, प्रिंस यादव। 

साउथ दिल्ली की प्लेइंग इलेवन: आयुष बदोनी (कप्तान), कुलदीप यादव, प्रियांश आर्य, सुमित माथुर, दिविज मेहरा, कुंवर बिधूड़ी, दिग्वेश राठी, तेजस्वी (विकेटकीपर), सार्थक रे, शुभम दुबे, विजन पांचाल। 

Advertisement

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार