DPL 2024: साउथ दिल्ली के बिधूड़ी ने पुरानी दिल्ली के मंजीत का पकड़ा अद्भुत कैच, आप भी हो जाएंगे हैरान, देखें Video

Updated: Sat, Aug 17 2024 22:04 IST
Image Source: Google

दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League) के पहले सीजन के शुरुआती मैच में साउथ दिल्ली के कुंवर बिधूड़ी (Kunwar Bidhuri) ने दिविज मेहरा (Divij Mehra) की गेंद पर पुरानी दिल्ली के मंजीत (Manjeet) का शानदार कैच लपका। पहले सीजन की शुरुआत में इस तरह का कैच पकड़ना वाकई काबिलेतारीफ है। इस मैच में पुरानी दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

पारी का तीसरा ओवर करने आये दिविज मेहरा ने पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंकी। बल्लेबाज मंजीत ने ऑफ साइड पर इनफील्ड को क्लियर करने की कोशिश की, लेकिन बल्ले और गेंद का अच्छे से कनेक्शन नहीं हो पाया और गेंद हवा में थर्ड मैन की ओर चली गयी। वहीं बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े बिधूड़ी ने उल्टी तरफ दौड़ते हुए डाइव लगाई और एक शानदार कैच लपक लिया। मंजीत इस मैच में 8 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए।

बिधूड़ी ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और अपने पहले ही ओवर में पुरानी दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को 35(32) के स्कोर पर आउट कर दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। टूर्नामेंट में पहला मैच शुरू होने से पहले एक भव्य उद्घाटन समारोह भी हुआ। इसमें बादशाह और सोनम बाजवा जैसे सेलिब्रिटी ने परफॉर्म करते हुए टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाई। टूर्नामेंट के सभी मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 8 सितंबर तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही है। 

पुरानी दिल्ली की प्लेइंग इलेवन: अर्पित राणा, मंजीत, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, वंश बेदी, केशव दलाल, मयंक गुसाईं, शिवम शर्मा, अंकित बधाना, आयुष सिंह, प्रिंस यादव। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

साउथ दिल्ली की प्लेइंग इलेवन: आयुष बदोनी (कप्तान), कुलदीप यादव, प्रियांश आर्य, सुमित माथुर, दिविज मेहरा, कुंवर बिधूड़ी, दिग्वेश राठी, तेजस्वी (विकेटकीपर), सार्थक रे, शुभम दुबे, विजन पांचाल। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें