DPL 2024: ऋषभ पंत की टीम को पहले मैच में ही मिली हार,आयुष बदोनी ने तूफानी पारी खेलकर Purani Dilli 6 को हराया

Updated: Sun, Aug 18 2024 08:35 IST
Image Source: Twitter

आयुष बदोनी (Ayush Badoni) की कप्तानी वाली साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (South Delhi Superstarz) ने शनिवार (17 अगस्त) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिय में खेले गए दिल्ली प्रीमियर लीग टी-20 2024 (Delhi Premier League 2024 के पहले मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली पुरानी दिल्ली 6 (Purani Dilli 6) को 3 विकेट से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पुरानी दिल्ली 6 की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज अर्पित राणा ने 41 गेंदों में 59 रन, वंश बेदी ने 19 गेंदों में नाबाद 47 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 32 गेंदों में35 रन औऱ ललित यादव ने 21 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए। 

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए कप्तान आयुष बदोनी , दिविज मेहरा औऱ कुंवर बिधूड़ी ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ दिल्ली की शुरूआत अच्छी रही औऱ प्रियांश आर्य औऱ सार्थक रे की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। प्रियांश ने 30 गेंदों में 57 रन औऱ सार्थक ने 26 गेंदों में 41 रन बनाए। इसके बाद आयुष बदोनी ने तूफानी अर्धशतक  जड़कर टीम की जीत पक्की कर दी। बदोनी ने 29 गेंदों में 57 रन बनाए, दिसमें एक चौका औऱ छह छक्के जड़े। जिसकी बदौलत साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 5 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।

पुरानी दिल्ली 6 के लिए शिवम शर्मा ने 2 विकेट, प्रिंस यादव, आयुष सिंह, ललित यादव औऱ अंकित बड़ाना ने 1-1 विकेट चटकाया। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

प्रियांश को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें